यश चंचल रतन बोहरा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96% अंक अर्जित कर स्कूल श्रमण संघ एवं जैन समाज का नाम रोशन किया
श्रमण संघ परिवार दुर्ग सेवा भावी सदस्य श्री अशोक चंचल रतन बोहरा के सुपुत्र यश रतन बोहरा ने 12वी की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर श्रवण संघ परिवार एवं जैन समाज का नाम रोशन किया है
यश रतन बोहरा बचपन से ही मेधावी छात्र के रूप में अपना नाम स्थापित किए हैं स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ जैन समाज के धार्मिक ग्रंथो का आपको अच्छा अनुभव प्राप्त है आप जैन समाज में जैन समाज के लोगों को प्रतिक्रमण की आराधना का कार्य भी कराते हैं
श्रमण संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा मंत्री राकेश संचेती निर्मल बाफना सुरेश लुनिया विजय कर्नावट टीकम छाजेड़ सहित जैन समाज के लोगों ने यश रतन बोहरा एवं बोहरा परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है