Breaking
बेगू राजस्थान में 7 संयमी साधकों की जैन भगवती दीक्षा संपन्न छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इस महोत्सव के साक्षी बने - Jinshashansandesh
April 19, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

Education Lifestyle National State

बेगू राजस्थान में 7 संयमी साधकों की जैन भगवती दीक्षा संपन्न छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इस महोत्सव के साक्षी बने

अब इन नमो से पहचानिए

सौरभ संचेती – राम सौरभ मुनि

सौरभ भूरा – राम सूर्य मुनि
श्रीमती आशा श्री श्रीमाल- रामशा श्री जी

प्रणिता बाफना – राम प्रणिता श्रीजी
शैली बाफना – राम शैली श्रीजी
त्रिशला धम्मणी – रामात्रया श्री जी

दिक्षित के पूर्व का फोटो है

बेगू राजस्थान में आचार्य श्री रामलाल जी महाराज एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज के सानिध्य में साधुमार्गी जैन संघ बेगू राजस्थान के सात भगवती जैन दीक्षा समारोह में शामिल होने जा रहा है, गुरु राम पर आस्था और विश्वास रखने वाले संयम पथ के साधक बेगू राजस्थान की पावन धरती पर दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं, प्रत्येक माह से तैयारी के लिए साधुमार्गी जैन संघ की ओर से
देश के कोने-कोने से इस जैन भगवती दीक्षा को देखने के लिए बड़ी संख्या में बेगू राजस्थान पहुंचे हैं, जहां गुरु राम के जयकारों के मध्य गुरु राम के विराट व्यक्तित्व का बखान करते हुए गुरु राम विराट दीक्षाओं का भोग लगा रहे हैं, इस पावन क्षेत्र में गूंजायमान है इस भव्य दीक्षा महोत्सव में
सौरभ जी संचेती सौरभ जी भूरी प्रार्थना जी बाफना
शैली जी बाफना श्रद्धा जी आंचलिया आयुषी जी पोखरना त्रिशला जी धम्मनी श्रीमती आशा देवी

अब इन नए नाम से पहचानेंगे यह संयम पथ के साथ धर्म ध्यान त्याग तपस्या और संयमी जीवन शैली के साथ समता भाव में रहते हुए मोक्ष मार्ग प्राप्ति का नया मार्ग चुनेंगे

इस भगवती जैन दीक्षा अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ से सौरभ संचेती प्रणिता बाफना शैली बाफना एवं श्रीमती आशा देवी श्रीश्रीमाल साधुमार्गी जैन संघ का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस भगवती जैन धर्म को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से हजारों की संख्या में जैन धर्म के अनुयायी बेगूं पहुंचे हैं।

 

Share