आचार्य सम्राट श्री विद्यासागर जी पर विशाल संकलन की प्रदर्शनी, 582 समाचार पत्रों का संग्रह
मोहला के तेजकरण को गुरु विद्या रत्न सम्मान
मोहला, रविवार को ग्राम भिलाई में प्रदर्शनी लगी और गुरु के महत्व के प्रति जागरूक चर्चा में आने वाले मोहला के तेजकरण जैन ने जैनाचार्य विद्यासागर के विराट व्यक्तित्व पर विशेष स्वरूप और महाप्रयाण के समाचार की विशाल प्रदर्शनी लगाई। श्री दिगंबर जैन सभा नगर के आचार्य विद्यासागर जी महाराज के अनुसार 56 वर्षों के अवसर पर यह एक दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। आचार्य विद्यासागर जी के महान व्यक्तित्व और कृतित्व पर भारतीय डाक विभाग द्वारा सम्पूर्ण भारत में प्रकाशित विशेष स्वरूप है, जो किसी गैर व्यक्तित्व पर अनेक बड़ी संख्या में सम्पूर्ण भारत में पहली बार प्रकाशित हुआ है। जिसे एक साथ देखने का अवसर दर्शकों को मिला
582 अखबारों का अंबार
तप और बलिदान का शानदार सूर्य 18 फरवरी की मध्य रात्रि में अस्त हो गया। संपूर्ण भारत में इस शोक समाचार को अनेकों समाचार पत्र प्रकाशित किए गए। ऐसे 582 अखबारों को भी प्रदर्शनी में रखा गया जिसे देखकर दर्शक हतप्रभ रह गए।
वनांचल ग्राम मोहल्ले के तेजकरण जैन ने गुरु और गाय के महत्व पर आधारित 44वीं प्रस्तुति दी। जैन की कर्मठता की सराहना करते हुए दिगंबर जैन सभा भिलाई ने इस कार्य के लिए जैन को गुरु विद्या रत्न सम्मान से सम्मानित किया। प्रदर्शनी के आयोजन में श्री दानमल पोरवाल, मनीत जैन, रमेश नाहर, जतिन जैन, क्षितिज जैन का विशेष योगदान रहा।