आज ग्राम कोटनी से साध्वी डॉक्टर सुमंगल प्रभा जी डॉक्टर सुवृद्धि श्रीजी श्री रजत प्रभा जी श्री प्रांजल श्रीजी एवं वंदन श्री जी का आज दुर्ग नगर में मंगल प्रवेश हुआ बड़ी संख्या में श्रमण संघ परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे
भगवान महावीर एवं गुरु भगवंतो के जयकारों के साथ आध्यात्मिक माहौल में प्रवेश हुआ प्रवेश के पश्चात साध्वी समुदाय श्री संतोष जी पंकज जी बेगानी के नवनिर्मित मकान में विराजमान है कल सुबह प्रातः 6:30 बजे प्रार्थना एवं 8:45 बजे प्रवचन होगा 13 तारीख को सुबह वहां से बिहार कर ऋषभ कॉलोनी में सुराणा पब्लिक स्कूल में साध्वी मंडल विराजमान रहेगा
15 जुलाई को प्रातः 6:30 बजे ज्ञानचंद संदीप कुमार बाफना के निवास स्थान इंदिरा मार्केट से मोती कंपलेक्स गांधी चौक शनिचरी बाजार होते हुए साध्वी समुदाय का जय आनंद मधुकर रतन भवन में प्रातः 7:30 बजे महामंगल प्रवेश होगा प्रवेश के पश्चात प्रतिदिन दैनिक धर्म क्रिया प्रारंभ होगी
आज प्रवेश महोत्सव पर श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य साध्वी मंडल के साथ धार्मिक भजन गाते हुए विहार यात्रा को यादगार बना दिया आज की इस बिहार यात्रा में श्रमण संघ महिला मंडल वर्धमान सेवा मंच एवं श्रमण संघ परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे