दुर्ग नगर की पुत्री श्री दर्शन प्रभा जी के दीक्षांत समारोह के पश्चात प्रथम चातुर्मास
14 जुलाई को प्रवेश, आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवं रत्नत्रयी वर्षा वास समिति कार्यक्रम संयोजन में
प्रवेश के बाद दैनिक कार्यक्रमों में स्वाध्याय प्रवचन एवं प्रतिक्रमण की साधना प्रति गतिमान रहेगी रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संयोजक अमृत लोढ़ा एवं महामंत्री कांतिलाल बोथरा ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से उपस्थिति का आग्रह करते हुए प्रवेश यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है
रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संदीप निमाणी महावीर कोठारी महावीर लोढ़ा संजय लोढ़ा सहित आदिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य इस चातुर्मास को भव्य बनाने में लगे हुए हैं