Breaking
सोशल मीडिया फाउंडेशन का तीसरा अधिवेशन गुलाबी नगरी जयपुर में 3 अगस्त अखिल बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे - Jinshashansandesh
December 23, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

Uncategorized

सोशल मीडिया फाउंडेशन का तीसरा अधिवेशन गुलाबी नगरी जयपुर में 3 अगस्त अखिल बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे

सोशल मीडिया फाउंडेशन का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुलाबी नगरी जयपुर में 3 अगस्त को मोहनलाल गंगवाल सभा भवन में होने जा रहा है कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जस्टिस ए के राका सुधांशु कासलीवाल अभय भंडारी सुरेंद्र पांड्या आरके अग्रवाल श्याम विजय रमेश चंद पूनमचंद बतोर अतिथि उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अतिथि के रूप में श्री अनिल लोढ़ा डॉ संजीव भाणावत रमेश जैन शैलेंद्र जैन अनिल जैन तरुण जैन द्वितीय सत्र के अतिथि होंगे

राष्ट्रीय कार्यकारिणी

श्री राजेश मुथा कानूनी सलाहकार श्री वैभव दुग्गड (सी.ए.) वित्तीय सलाहकार
श्री अनिल लोढा जीवदया प्रकोष्ठ श्री प्रवीण भंडारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ डॉ. पारसमणि खिंचा साहित्य प्रकोष्ठ डॉ. रीना सिन्हा (मुंबई) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ श्री रवि जैन (मुंबई) सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
डॉ. के. जी. कुमावत चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. मनोज नक्साने सुरेन्द्र पांड्या श्रीमती निर्मला शाह की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गौरव दुग्गड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
श्रीमती जोशिला पगारिया श्रीअंशुल जैन राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ

सारीसिंह सिकरवार भोपाल प्रदीप मजुमदार खजुराहो

डॉ पदमा परदेशी नंदुरबार राजकुमार हरण जावरा

निलेश जैन इंदौर हेमंत जैन इंदौर पं. सुरेन्द्र कुमार जैन सलुमबर तरुण जैन

संजय लोढ़ा पेटलावद राजेश पाठक म.प्र कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए हैं इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में परमात्मा प्रका राजस्थान अभय सणवाल कर्नाटक
गोपाल लोढ़ा प. बंगाल प्रशांत मानेकर महाराष्ट्र
शैलेन्द्र जैन उ.प्र. पवन माकन गुजरात अनिल जैन दिल्ली नवीन संचेती (छ ग)
राजेश अमरनाथ उपाध्याय मुंबई कमलेश जैन (म.प्र.) प्रदेश महासचिव विजय आचार्य गुजरात प्रदेश महासचिव बाबूभाई भवानजी कोकण प्रांत अध्यक्ष की शपथ लेंगे

राष्ट्रीय पदाधिकारी

  1. राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप मेंडॉ एमके खींचा जस्टिस एमके जैन डॉ अखिल बंसल जितेंद्र शाह श्वेता भंडारी अनिल वर्मा युवा अध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस डॉ विनोद जैन तारकेश ओझा वशव राज अलगी गोपाल राजपूत प्रदीप जैन एमपी अग्रवाल जगदीश सिंह परिहार डॉ राजीव प्रचंडिया नितिन वर्मा महासचिव अर्जुन सिंह चंदेल योगेश भंडारी कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव पारुल जैन अनिल ललावत नरेंद्र पांचाल तरुण जैन सचिन खैरनार प्रवीण खरीवाल संयुक्त सचिव प्रदीप जैन प्रचार सचिव हर्ष कुशवाह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारीपवन नाहर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजीव भंडावत राजेश नाहर राष्ट्रीय मानव सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी रमेश एम शाह प्रमुख रूप से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं
Share