रिपोर्ट : नवीन संचेती दुर्ग छत्तीसगढ़
दुर्ग छत्तीसगढ़ आचार्य सम्राट श्री आनंद ऋषि जी महाराज की 124वीं जन्म जयंती पूरे भारतवर्ष में आज एक साथ मनाई गई उसी क्रम में जय आनंद मधुकर रतन भवन बांध तालाब दुर्ग में भी गुणानुवाद सभा का आयोजन साध्वी सुमंगल प्रभा जी के सानिध्य में आयोजित था पूज्य गुरुदेव आनंद ऋषि जी महाराज का प्रमुख तप जिसकी नियमित आराधना और साधना किया करते थे और यह तप करने की हमेशा प्रेरणा दिया करते थे 90 वर्ष की उम्र में भी प्राकृत भाषा का ज्ञान लेते थे हमेशा गुलाब की तरह खिलता हुआ चेहरा गुरु भक्तों को एक नई ऊर्जा देता था
जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा को संबोधित करते हुए गुरु आनंद के गुणों का बखान करते हुए साध्वी सु मंगल प्रभा जी ने कहा गुरु की महिमा अपरंपार होती है और गुरु कृपा चार प्रकार की होती है स्मरण शक्ति दृष्टि शब्द और स्पर्श के रूप में गुरु की कृपा हमेशा बनी रहती है हमें सिर्फ पावन पवित्र पुरुषार्थ करने की आवश्यकता है
चाहे सुबह हो चाहे शाम हो मेरे होठों पर सदैव गुरु का नाम हो युग पुरुष आनंद ऋषि जी महाराज महाराष्ट्र अहमदनगर के पास छोटे से गांव की चिचोडी में हुआ था कठोर सड़क रत्न ऋषि जी महाराज का आशीर्वाद और सानिध्य पाकर एक महान साधक के रूप में पूरे भारत भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई आज भारत देश के अंदर गुरुदेव आनंद ऋषि को मानने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है इन्हें महाराष्ट्र का भगवान भी माना जाता है आनंद बाबा के नाम से प्रसिद्ध जैन संत श्री आनंद ऋषि जी का सानिध्य एवं दर्शन पाने लोग हमेशा अशावान एवं लालायित रहते थे
साध्वी श्री क,ख,ग, ध,के संदर्भ में चर्चा करते हुए आगे कहा पूर्व में लोग के से कमाना ख से खाना ग से गहना बनाना ध से धर बनाने की योजना के तहत व्यापार और कार्य करते थे अभी वर्तमान में के से कर्जा लो ख से खा जाओ जी से गायब हो जाओ ध से धमकी दो लोग आज इसी निती के तहत कार्य और व्यापार कर रहे हैं
साध्वी शुभ वृद्धि श्री एवं साध्वी प्रांजल श्री ने भी ने भी धर्म सभा में आनंद बाबा के गुणों का बखान किया
श्रमण संघ महिला मंडल ने गाया गुरु को समर्पित गीत
धर्म सभा के आयोजन में श्रमण संघ महिला मंडल के सदस्य सदस्यों ने गुरु पर समर्पित शानदार भक्ति गीत प्रस्तुत किया जिनमें रचना श्रीश्रीमाल, रुचिता बाघमार परिधी मोदी कविता रतन बोहरा पायल पारख चंचल श्रीश्रीमाल ने हृदय स्पर्शी मंत्र मुग्ध कर देने वाले शानदार गीत की प्रस्तुति दी
वंदना मास खमण,सिद्धि तप , एवं आयंबिल तप की नियमित आराधना
===================
साध्वी मंडल के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आज आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी महाराज के जन्म महोत्सव पर 70 लोगों ने आयंबिल तप की आराधना
की