नाथद्वारा चातुर्मास -2024
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अहिल्या कुंड जैन स्थानक नाथद्वारा में विराजमान युवाचार्य मधुकर मुनि जी म. सा. की सुशिष्या महासती श्री कमलप्रभा जी महाराज साहब के शुभ सानिध्य में तपत्याग धर्मध्यान की आराधना विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चल रही है ।
साध्वी कमलप्रभा ने अपने प्रवचन में फरमाया- जिनवाणी का सुनना तब तक सार्थक नहीं होगा जब तक उसे पर श्रद्धा और विश्वास नहीं होगा जिनवाणी पर श्रद्धा जीवन को भव पार कराने वाली नौका है किसी भी सरल व्यक्ति का स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं बल्कि उत्तम संस्कारों का परिणाम है हमें क्रोध में नहीं बोध में जीना चाहिए हमें केवल शक्ति नहीं अपितु सहनशक्ति भी बढ़ानी चाहिए ।
आज प्रवचन सभा में राजस्थान प्रांतीय उत्तर गुजरात महासंघ का आगमन हुआ नाथद्वारा श्रीसंघ द्वारा अतिथियों का बहुमान किया गया उत्तरगुजरात महासंघ के अध्यक्ष विनोदकुमार जी सूर्या एवं अंबाजी से पधारे गौतमकुमार जी बाफना ने अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रवचन सभा में फतेहलाल लोढा, रंगलाल डागलिया, लक्ष्मीलाल बडाला, संपतलाल लोढा, दिलीप कुमारलोढ़ा कुमार भगवतीलाल सिंघवी