Breaking
पंछीयो को आजाद कर सदर जैन मंदिर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया - Jinshashansandesh
December 23, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Entertainment National

पंछीयो को आजाद कर सदर जैन मंदिर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

सदर जैन मंदिर में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया – जीव दया ग्रुप ने किया आयोजन

दुर्ग
सदर बाज़ार जैन मंदिर में जीव दया ग्रुप ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पदम् जी बरडिया एवम् अपनी पूरी टीम के साथ ध्वजारोहण कर सलामी ली। कांतिलाल जी बोथरा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व का दिन है। इस दिन भारत माता के महान सपूतों ने देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त करवाया था।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजा रोहण के साथ हुवा , ऋषि बोथरा ने बताया फ्रीडम फाइटर के रूप में नन्हे बच्चो ने भाग लिया जो देश के प्रेम को दर्शाता है। जिसमें रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिह, चाचा नेहरू , जैसे अनेक महापुरुषों की झलक हमे छोटे बच्चो में देखने मिला कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण करके सम्मान किया गया।जीव दया ग्रुप कई तरह की सेवाओं से जुड़ा है जो बे- ज़ुबान जीव आदि के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। जिसमें गौशाला सेवा, गौ- चिकित्सा ,चलित प्याऊ घर, सकोरा कोटना वितरण, कंबल वितरण, वृद्धा आश्रम सेवा,रेडियम बेल्ट , गायो को रोटी खिलाने जैसे कई कार्य है।जीव दया ग्रुप ने किया ये नेक काम पहली बार दुर्ग – भिलाई में पंछियों को आज़ाद कराया गया आज आज़ादी के इतने वर्षों के बाद भी पिंझरे में बंद पक्षियों के लिए इन्होंने एक मुहिम की शुरुआत की है।हमारी एक नई शुरुआत आओ मिलकर करे शुरुआत पिंजरे में बंद पंछियों को करे आज़ाद। इस मुहिम से आप भी जुड़कर सेवा का कार्य कर सकते हो। खुले आसमान में कबूतर को छोड़ा गया।साथ ही अन्नदान के संदेश को देते हुए ज़रूरत मंद लोगो तक नस्ता के पैकेट का वितरण किया गया। साई मंदिर, पटेल चौक, बस स्टैंड, गांधी चौक सकल जें समाज
सोनराज जी बोथरा, संजय जी बोथरा, अमृत लोढ़ा, कांतिलाल बोथरा, राकेश दुग्गड,बबला चोपड़ा,
सहित ग्रुप के सदस्य एवम् शहर के सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे ।

Share