राष्ट्र निर्माण,देश के विकास व रक्षा का संकल्प के साथ फेडरेशन ने किया ध्वजारोहण
अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन(रजि.) के द्वारा पार्श्व आरोग्यम मनोरमागंज इंदौर पर समाजसेवी फेडरेशन के संरक्षक श्री दिलीप सी जैन एवम श्री राजेंद्र सुराणा के कर कमलों से राष्ट्र ध्वज फहराया गया।
राष्ट्र ध्वज वंदन समारोह का शुभारंभ फेडरेशन के संरक्षक पूर्व कुलपति डॉ नरेंद्र धाकड़,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पियूष जैन,श्री प्रकाश भटेवरा,श्री राजेंद्र जैन,श्री संजय नाहर सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर श्री दिलीप सी जैन एवम श्री राजेंद्र सुराणा ने उपस्थित सभी दंपतियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए कहा की हमे आपसी भाईचारा और प्रेम को बढाते हुए विकास की राह पर चलना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने बताया की हमे समाज सेवा,आपसी मेलजोल के साथ राष्ट्र निर्माण,देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।हमे भगवान महावीर के सिद्धांत सत्य,अहिंसा और अनेकांत को जीवन में उतारना चाहिए।भारत के संविधान में लिखी बातों का सम्मान करे यही देश का सम्मान है।
समारोह में सैकड़ों की संख्या में फेडरेशन के सदस्यो ने हिस्सा लिया।
मुख्य रूप से फेडरेशन के कार्याध्यक्ष नरेंद्र भंडारी,कांफ्रेंस चेयरमैन अभय बाफना,कोषाध्यक्ष अनिल जैन,सेंट्रल रीजन चेयरमैन राजेश जैन,सचिव अनिल समोता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल चौधरी,रितेश कटकानी,रूपेंद्र नारेलिया, सुनील तातेड,राजेश साभद्रा,अनिल चोरड़िया,कमलेश सामोता,गगन जैन,एकता जैन,डा विजय छजलानी, डा गजेंद्र भंडारी,के के रूठिया, लक्की मूणत, डा अतुल नाहर, डा शोभाग्य जैन,सुनील मुरडिया, भरत पटवा,पंकज बाफना,सुविधि जवेरी,पंकज जैन,आगरा ग्रुप के अध्यक्ष श्री निर्मल सकलेचा एवम इंदौर ग्रुपो के पदाधिकारी आदि सम्मलित हुए।
कार्यक्रम का संयोजन महासचिव वीरेंद्र नाहर, किरण सिरोलिया,अरिहंत जैन ने किया।