Breaking
साध्वी मंडल के मंत्रोच्चार बीच बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा अभिमंत्रित रक्षा कवच सुत ओर भाईयों ने ओड़ाई चुनरी साध्वी सु मंगल प्रभा एवं साध्वी मंडल का मिला सान्निध्य - Jinshashansandesh
December 23, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City National State

साध्वी मंडल के मंत्रोच्चार बीच बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा अभिमंत्रित रक्षा कवच सुत ओर भाईयों ने ओड़ाई चुनरी साध्वी सु मंगल प्रभा एवं साध्वी मंडल का मिला सान्निध्य

साध्वी मंडल के मंत्रोच्चार बीच बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा अभिमंत्रित रक्षा कवच सुत ओर भाईयों ने ओड़ाई चुनरी साध्वी सु मंगल प्रभा एवं साध्वी मंडल का मिला सान्निध्य

साध्वी मंडल के मंत्रोच्चार बीच बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा अभिमंत्रित रक्षा कवच सुत ओर भाईयों ने ओड़ाई चुनरी

साध्वी सु मंगल प्रभा एवं साध्वी मंडल का मिला सान्निध्य

दुर्ग छत्तीसगढ़ रक्षाबंधन के पूर्व दिवस पर जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में बड़ी संख्या में भाई-बहनो के जोड़े ने वज्रपंजर स्रोत एवं नवकार महामंत्र का अनुष्ठान किया अनुष्ठान के पश्चात बहनों ने साध्वी मंडल के मंत्रोचार के बीच अभिमंत्रित रक्षा कवच सुत भाइयों की कलाई पर बांधा एक वर्ष से 80 वर्ष तक के भाई बहनों के जोड़ों ने इस भाई बहन केअनुष्ठान में हिस्सा लिया

पांच लकी ड्रा के माध्यम से भाई बहनों के जोड़ों का लकी ड्रा निकाला गया जिनमें डा चंदर बाफना, टीकम छाजेड़ नेमीचंद चोपड़ा राजेंद्र संचेती हिमांशु चोपड़ा का नाम लक्की ड्रा में निकाल गया इन भाइयों की कलाई पर उनकी बहनों ने राखी बांधी और भाइयों ने चुनरी ओड़ा कर बहनों का अभिनंदन किया और उनकी रक्षा का संकल्प लिया इस बीच बहनों ने भी अपने भाइयों की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो समाज के कल्याण जीवदया में उनके भाइयों का अहम् योगदान हो परमपिता परमात्मा से ऐसी मंगल कामना की

साध्वी सुवृद्धि श्री जी का सिद्धि तप में आज चौथा उपवास

जय आनंद मधुकर रतन भवन बांध तालाब दुर्ग में जैन समाज के श्रावक श्राविका सिद्धी तप की अराधना एकासना से कर रहें हैं वहीं साध्वी सुवृद्धि श्री जी उपवास के व्रत के साथ सिद्धि तप कर रहें हैं श्रीमती किरण संचेती 32 उपवास की तपस्या गतिशील हे
इसी तरह सुप्रिया छाजेड़ सरला बरडिया निशा श्रेयांश सेठिया की तपस्या गतिमान है

11 घंटे के नौकर महामंत्र की आराधना एवं अनुष्ठान जय आनंद मधुकर रतन भवन बांध तालाब दुर्ग में गतिमान है आज के नवकार महामंत्र जाप के लाभार्थी परिवार जमुना देवी बाफना परिवार थे

Share