Breaking
साध्वी ज्ञान दर्शन चरित्र का सु मंगल वातावरण में आध्यात्मिक मिलन दान की अपनी महिमा है इससे अधिक से अधिक जुड़े और जोड़ने हेतु प्रेरित करें : साध्वी सु मंगल प्रभा जी गौतम लब्धि फाउंडेशन के द्वारा पढ़ाई के लिए दी गई दी गई राशि जैन बिटिया ने नौकरी मिलते ही वापस लोटाई कहा जैन बेटियों पर खर्च की जाए यह राशि - Jinshashansandesh
January 12, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Health Lifestyle

साध्वी ज्ञान दर्शन चरित्र का सु मंगल वातावरण में आध्यात्मिक मिलन दान की अपनी महिमा है इससे अधिक से अधिक जुड़े और जोड़ने हेतु प्रेरित करें : साध्वी सु मंगल प्रभा जी गौतम लब्धि फाउंडेशन के द्वारा पढ़ाई के लिए दी गई दी गई राशि जैन बिटिया ने नौकरी मिलते ही वापस लोटाई कहा जैन बेटियों पर खर्च की जाए यह राशि

साध्वी ज्ञान दर्शन चरित्र का सु मंगल वातावरण में आध्यात्मिक मिलन

दान की अपनी महिमा है इससे अधिक से अधिक जुड़े और जोड़ने हेतु प्रेरित करें : साध्वी सु मंगल प्रभा जी

गौतम लब्धि फाउंडेशन के द्वारा पढ़ाई के लिए दी गई दी गई राशि जैन बिटिया ने नौकरी मिलते ही वापस लोटाई
कहा जैन बेटियों पर खर्च की जाए यह राशि

दुर्ग आध्यात्मिक वातावरण में हर्ष और उल्लास के साथ मूर्ति पूजा के संघ की साध्वी दर्शन प्रभा जी ज्ञान प्रभा जी और चरित्र प्रभा जी चतुर्विद् संघ की विशेष उपस्थिति में नवकार भवन से चलकर जय आनंद मधुकर रतन भवन पहुंची और दोनों साध्वी मंडल ने एक दूसरे का गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया
साध्वी शुभ मंगल प्रभा जी साध्वी सुवृद्धि श्रीजी साध्वी रजत प्रभा जी साध्वी प्रांजल श्री जी ने साध्वी समुदाय की अगवानी की एक पाट पर जैन समाज की अलग-अलग विचारधाराओं की साध्वी का अनोखा संगम सबको आनंदित कर रहा था साध्वी सुमंगल प्रभा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा चातुर्मास के दौरान हमारा जरूर मिलना नहीं हुआ पर हम मन से वचन से आपस में एक दूसरे से विचारों के आदान-प्रदान से मिलते रहे हैं
मूर्ति पूजक संघ की साध्वी दर्शन प्रभा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा संत और साध्वी समुदाय का आपसी मिलन होते रहना चाहिए जिससे संघ और समाज में सामाजिक एकता बनी रहती है हम साध्वी मंडल का आज आध्यात्मिक वातावरण में मिलन हुआ जो संघ एकता की परिचायक है हम विचारों के आदान-प्रदान से आप सभी के संदेशों के द्वारा मिलते रहे हैं हम बार-बार मिले ऐसा वातावरण परमात्मा हमेशा निर्मित करता रहे हम वीर प्रभु से ऐसी मंगल कामना करते हैं
जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा कैसे करें की हो जाए धनवान विषय पर केंद्रित थी साध्वी सु मंगल प्रभा जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए दान के महत्व को बताते हुए अनेक रोचक उदाहरण सभा के सामने रखें साध्वी श्री ने कहा दान करना एक बहुत बड़ा धर्म है और ऐसा ही कार्य स्वधर्मी सहायता में दुर्ग नगर में गौतम लब्धि फाउंडेशन के माध्यम से संचालित हो रहा है उन्होंने गौतम लब्धि फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्वधर्मी सहायता की प्रशंसा करते हुए इस योजना में अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया गौतम लब्धि के कलश जैन समाज के बहुत से घरों में वितरित किए गए हैं और बहुत से घरों तक पहुंचाने की योजना भी स्वधर्म सहायता हेतु एक अनुकरणीय कार्य करेगी

फाउंडेशन द्वारा सहयोग की गई राशि लौटाई बिटिया ने
==================
गौतम लब्धि फाउंडेशन के नवीन संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की फाउंडेशन के द्वारा दुर्ग दिगंबर जैन समाज की बिटिया को पढ़ाई है तू आर्थिक मदद दी गई को उसे बिटिया ने अपनी पढ़ाई पूर्ण कर आज दुर्ग भिलाई क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी में गौतम लब्धि फाउंडेशन के संयोजक सुरेश श्रीश्रीमाल के सहयोग से प्राइवेट कंपनी में कंपनी सेक्रेट्री पद पर कार्यरत है जैसे ही उसे बिटिया को अपना पहला वेतन प्राप्त हुआ उस बिटिया ने गौतम लब्धि फाउंडेशन के द्वारा दी गई राशि को वापस लौटाया और बिटिया ने कहा मेरे जैसी हजारों बेटियां जैन समाज में है उन बेटियों को भी शिक्षा के लिए रूपयों की आवश्यकता है यह राशि भी उन बेटियों को पढ़ाई में सहयोग करते हुए खर्च की जानी चाहिए आगे भी मैं गौतम लब्धि फाउंडेशन में सहयोग करती रहूंगी

Share