गुरु माँ श्री मनोहर कंवर जी का 63 वाँ दीक्षा दिवस पर आयोजन
आगम सम्मान यात्रा एवं दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकला
दुर्ग वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के बैनर तले आज ओसवाल भवन जवाहर चौक दुर्ग से जय आनंद मधुकर रत्न भवन तक आगम सम्मान यात्रा निकाली गई जिसमें वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य सह इस सम्मान यात्रा में भाग के लिए जोड़ा गया
जैन आगम को महिलाओं के साथ सजी हुई थी थाली में जैन आगम को हर थाली में जला दिया गया था मंदिर प्रिंट की साड़ियों के साथ महिलाओं को हर्ष और उल्लास के मोहरे में इस यात्रा में साथ-साथ चल रहे थे
भगवान महावीर के जयकारों, गुरु भगवंतो के जयकारों के साथ यह यात्रा ओसवाल भवन, दुर्ग से जय आनंद मधुकर रत्न भवन के दर्शनार्थ सागर, जहां उपस्थित लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया।
10 फरवरी को दीक्षा ग्रहण करने वाले संयमी साधक कल्पेश कुमार के महान कलाकार निकले भाई कल्पेश कुमार आगामी 10 फरवरी को जोधपुर राजस्थान में दीक्षा ग्रहण करने वाले
जय आनंद मधुकर रत्न भवन बांधा तालाब दुर्गा में नट दा सु मंगल प्रभा जी, अन्य थे दा सु भगवान श्री जी, के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भगवान गुरु मां मनोहर कंवर जी के जीवन दर्शन पर आधारित था।
ऑटोमोबाइल्स सिल्वर प्रभा जी ने धर्म सभा को नामांकित किया और कार्यक्रम का सफल संचालन श्रमण संघ की महिला मंडल की अध्यक्ष रचिता श्री श्रीमाल ने किया इस अवसर पर श्रमण संघ की महिला मंडल की मंडली ने नामांकन के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया
गुरु गुण गरिमा पुस्तक एवं पांच दिव्य स्वाध्याय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन ====================
आज धर्म सभा में प्रवचन प्रभाविका नटखट दा सु मंगल प्रभा जी द्वारा इस अवसर पर इस पुस्तक का विमोचन किया गया। चंद जी सिंह जी हनुमान मल जी कोठारी ललित जी कांकरिया कपूर चंद चौरड़िया कैलाश जी चौड़िया कुमार मनीष कांकरिया मदनलाल पुष्पेंद्र चौरड़िया सुरेश जी मुथा ज्ञानचंद सिंघवी किशन लाल जी नाहर इस समारोह में संगीत अतिथि के रूप में शामिल हुए
पांच दिव्य अखिल भारतीय स्वाध्याय सम्मेलन का आयोजन दुर्ग में ====================
सम्राट परम पूज्य आनंद ऋषि जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित एवं श्री तिललोकरत्न स्थानकवासी जैन धार्मिक मेला बोर्ड के अंतर्गत अखिल भारतीय वर्धमान स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ अहमदनगर एवं श्रमण संघ दुर्ग के प्रवचन प्रवचन 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक पांच दिव्य स्वाध्याय शिविर का आयोजन दुर्ग नगर में हो रहे हैं जा रहे हैं जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग चार से पांच लोग इस समारोह में शामिल हो रहे हैं और वृद्ध स्वाध्याय श्री निर्मल जी छाजेड़ बडनेरा निवासी और निक्कल जी बाफना के प्रशिक्षित इस भव्य आयोजन में दुर्ग नगर में हो रहे हैं जा रहा है
दीक्षार्थी कल्पेश का अभिनंदन ====================
वर्धमान स्थानक निवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग ने 14 वर्षीय बालक कल्पेश कुमार का शाल श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र के साथ धर्मसभा का आयोजन किया। सनातनी संचेती रमेश बाधमार बसंत छत्तीसबोहरा सहित वरिष्ठ मंडल ने दीक्षार्थी कल्पेश का स्वागत अभिनन्दन किया