Breaking
जैन साधु साध्वियों का दुर्ग नगर आगमन,देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर में देश भर से जुट रहे साधक पांच दिवसीय स्वाध्याय प्रशिक्षण - Jinshashansandesh
December 22, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Health Lifestyle National State Uncategorized

जैन साधु साध्वियों का दुर्ग नगर आगमन,देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर में देश भर से जुट रहे साधक पांच दिवसीय स्वाध्याय प्रशिक्षण

जैन साधु साध्वियों का दुर्ग नगर आगमन, देश भर से निकलेंगे स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के लिए साधक

त्रिलोक रत्न स्थानक निवासी धार्मिक परीक्षा बोर्ड एवं स्वाध्याय संघ अहमदनगर के दिशा निर्देश स्वाध्याय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर, जहां जैन साधु संत नहीं पहुंचे वहां वहां स्वाध्याय साधक अपनी स्वाध्याय सेवा में चले गए।

दुर्ग 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग के ध्वज महोत्सव में पांच दिवसीय अखिल भारतीय गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दुर्ग नगर में पहली बार जैन साधु साध्वियों के सानिध्य में भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है टेम्पल रोड दुर्ग में पांच दिवसीय अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका देश भर में संयोजन एवं ऑपरेशन त्रिलोक रन जैन धार्मिक परीक्षा बोर्ड के तहत स्वाध्याय संघ अहमद नगर के निर्देशों पर इस शिविर का आयोजन जारी है। जिसमें देश भर के अनेक साधक इस शिविर में भाग लेकर दुर्ग नगर पधार रहे हैं

अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के संयोजक टीकम छाजेड़ एवं नीलकंठ बाफना के नेतृत्व में श्रमण संघ परिवार दुर्ग के सहयोग से यह कार्यक्रम दुर्ग नगर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में बडनेरा निवासी श्री निर्मल जी छाजेड़ के मार्गदर्शन में स्वाध्याय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में चातुर्मास समाप्त होने के बाद इस समारोह में जैन साधुओं का आगमन हुआ, जिसमें दुर्गा नगरी का आगमन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रवर्तक गुरुदेव रत्न मुनि जी महाराज के सेवाभावी शिष्य उप प्रवर्तक डॉक्टर प्रशांत मुनि जी, इतिहास चंद्रिका वृहत चिकित्सक विजय मुनि जी शामिल हुए। श्री जी आर्य संगत साधिका दा प्रिया दर्शना श्री जी, एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार चतुर्थ चातुर्मास करने आए हैं, श्री डॉ. सुमंगल प्रभा जी अपने घटक समुदाय के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनकर अपना नामांकन इस अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर को प्रदान करते हैं।

देश के कई शहरों में स्वाध्याय शिविर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरोज जी कोठारी प्रतिभा जी गांधी दिलीप वाया, बसंती जी संचेती दिनेश मुणोत मनोज पटेरिया भी इस स्वाध्याय शिविर में प्रशिक्षण देंगे

स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के दैनिक कार्यक्रम

वर्तमान स्थानवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के प्रचार प्रमुख नवीन संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर पांच अलग-अलग वर्गों में प्रतिदिन 5:00 बजे से आयोजित होगा जिसमें प्रतिदिन योग साधना प्रतिक्रमण प्रभु प्रार्थना, प्रभात दर्शन नवकारसी जैन शामिल होंगे। साधु साध्वियों के प्रवचन, जैन दर्शन के अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिन भर में 6 बार आयोजित होंगे एवं संध्याकालीन प्रतिक्रमण एवं सामूहिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिदिन आयोजित होंगे

श्री संचेती ने अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर श्री वर्धमान सेवा मंच, श्रमण संघ स्वयं मंडल श्रमण संध मंडल महिला जय आनंद मधुकर रथ आश्रम श्रमण संघ आश्रम मंडल के सदस्य गण इस शिविर को लेकर आए हैं और संघ के कई निर्देश आयोजनों के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा एवं मंत्री राकेश संचेती ने श्रमण संघ परिवार के सभी मंडलों से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपना सहयोग एवं उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने की मांग की है।

 

नवीन संचेती
प्रचार प्रसारप्रमुख
श्रमण संघ दुर्ग

Share