Breaking
ललित कर्णावट द्वारा लिखित पुस्तक वार्मअप पुस्तक को बच्चों ने बेहद पसंद किया, बिताए बच्चों के साथ समय - Jinshashansandesh
January 12, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Lifestyle State

ललित कर्णावट द्वारा लिखित पुस्तक वार्मअप पुस्तक को बच्चों ने बेहद पसंद किया, बिताए बच्चों के साथ समय

ललित कर्णावट की किताब वॉर्म अप को बच्चों ने सराहा

दुर्ग। पूज्य गुरुदेव रतन मुनि जी महाराज सा द्वारा विमोचित व ललित कर्णावट द्वारा लिखित मोटिवेशनल किताब वॉर्म अप का वितरण जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया ,जिसके लाभार्थी सदस्यों मुख्य रूप से श्रीमती जमुना देवी बाफना, श्री निर्मल जी बाफना, श्री सतीश जी सुराणा (एकेडमी 360),डॉक्टर बी सी कर्णावट की स्मृति में डॉ अनिल कर्णावट (वी वाय हॉस्पिटल), ऋषभ बिल्डर के अभिलेश जी कटारिया ने सहर्ष योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की नींव, स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इसके पूर्व मालवीय नगर दुर्ग स्थित आत्मानंद स्कूल, सहसपुर लोहारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल में भी वॉर्म अप किताब का वितरण किया गया ।ललित कर्णावट ने बातचीत के दौरान बताया कि स्कूली बच्चों में आगे बढ़ने की ललक तो है परंतु मार्गदर्शन न हो पाने के कारण बहुत से भविष्य में पीछे रह जाते हैं और कुछ ही बच्चे अच्छाकर पाते हैं ऐसे में यह किताब वॉर्म अप जरूर उनकी सहायता करेगी। नवोदय विद्यालय में वर्कशॉप के दौरान उन्होंने इसे जिंदगी का सिलेबस बताया…,
.. जो कि हर छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा। ललित कर्णावट ने बताया कि उनकी यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी एवं समस्त व्यवसायियों, समाजसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों से भी अपील की है कि वह भी इस मुहिम में अपनी क्षमता अनुरूप सहभागी बने और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान देवें।

Share