Breaking
दुर्ग की जैन पाठशाला के बच्चों ने दी रोचक प्रस्तुति,समता पाठशाला पदमनाभपुर, गांधी चौक प्रथम, द्वितीय जैनत्व पाठशाला तृतीय, समाज में फेरती कुरुतियों पर चिंता जाहिर की पाठशाला के बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभाव की जीवंत प्रस्तुति दी सत्यवादी चोर की धटना का भी मंचन - Jinshashansandesh
April 19, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Entertainment Lifestyle National Uncategorized

दुर्ग की जैन पाठशाला के बच्चों ने दी रोचक प्रस्तुति,समता पाठशाला पदमनाभपुर, गांधी चौक प्रथम, द्वितीय जैनत्व पाठशाला तृतीय, समाज में फेरती कुरुतियों पर चिंता जाहिर की पाठशाला के बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभाव की जीवंत प्रस्तुति दी सत्यवादी चोर की धटना का भी मंचन

 

दुर्ग/- भगवान महावीर के जय घोष के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग द्वारा 2624 वा जन्म कल्याणक महोत्सव का सात दिवसीय आयोजनों का आयोजन किया गया।

प्रतिदिन शहर के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभात फेरी अहिंसा यात्रा का शुभारंभ
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों में जैन वंश श्री हेम प्रभा जी एवं श्री सुयशा जी के पावन सानिध्य के आयोजन में हो रहा है इस आयोजन में जैन समाज की 80 से अधिक संस्थाएं इस महोत्सव का हिस्सा बन रही हैं

नवकार महामंत्र एवं समय की साधना के साथ जन्मोत्सव महोत्सव की शुरुआत
प्रभात फेरी से हुई

सामुहिक आयंबिल तप की साधना शास्त्र
===================

भगवान महावीर जन्मक महोत्सव समिति दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि जैन दर्शन की सबसे उत्कृष्ट साधना अयंबिल तप का आयोजन प्रभातदेव परिसर में आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इस तप की साधना के कार्यक्रम के प्राचीन मोहनलाल जी बाधमारा की स्मृति में उनके परिवार के सदस्य इस आयोजन के लिए इसी तरह के थे

नाइट कल इन कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में दुर्ग भिलाई शहर के जैन समाज द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें उपस्थित जन समुदाय ने अत्यंत स्तर तय किया।

समता पाठशाला पद्मनाभपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्राप्त किया, समता पाठशाला, गांधी चौक, तृतीय क्रम, जैनत्व पाठशाला, पद्मनाभपुर में
सभी पाठशालाओं के बच्चों, समाज की अनेक परंपराओं के अनुयायी और अनेक विषयों को शामिल किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने जीवंत अनुयायियों को शामिल किया गया, सभी लोगों का मन मोह लिया, जय आनंद मधुकर रत्न मस्जिद, संभवनाथ जैन पाठशाला, सुधर्म जैन पाठशाला, भूरी बाई पाठशाला, कृष्णा मठ, मोबिलिटी, श्री पाठशाला, श्री पाठशाला, छोटे भाई-बहनों में से एक। कोठारी ने वीर वाटिका कार्यक्रम का शानदार संचालन अपनी समधुर आवाज से समा बांधा

भक्तांबर स्त्रोत नवकार महामंत्र लोगों की साधना के द्वारा चिकित्सा प्रयोग

===================

भक्तांबर लूनिया के निर्देशन में भक्तांबर स्त्रोत नवकार महामंत्र एवं लोगों की साधना के प्रयोग के साथ चिकित्सा सिखाई गई जिसमें भक्ता के 48 श्लोक सभी श्लोक शरीर की अनेक शिष्याओं के उपचार के लिए शामिल हुए,
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज की ओर से अपनी जिज्ञासा का समाधान पाया और किस बीमारी पर कौन सा श्लोक प्रभावशाली रूप से काम किया।

भूरीबाई दिगंबर जैन पाठशाला का अनुठा कार्यक्रम वीतरागी महाभारत का आज गंज मंडी कारीगर मंचन

150 से अधिक पात्र ले रहिये भाग

====================

दिगम्बर जैन समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू दीदी के मार्ग दर्शन की तैयारी में वीतरागी महाभारत आज रात 8:00 बजे मंचन की तैयारी है 150 से अधिक जैन समाज के बच्चे बुजुर्ग महिला युवा-युवती इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और लगातार 3 घंटे तक चलने वाले इस नाटक को देखने के लिए जैन समाज के समाज के समाज में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।

भगवान महावीर कल्याण जन्मक महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीमाल चुन्नीलाल जैन किशोर जैन संदीप जैन ऋषीत बर्ड मनोज बाकलीवाल पीयूष पारख राजा कांकरिया एवं प्रकाश गोलाछा ने भगवान कल्याण जन्म महोत्सव के सभी आयोजनों में बाढ़-चलकर ले भाग लेने की अपील की है

Share