Breaking
जोरातराई रसमणा स्थित मारुति नान ओवन फैब्रिक रोल फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का फैब्रिक रोल एवं कच्चा माल जलकर राख, सोमानी थाने में दर्ज की गई एफ आई आर - Jinshashansandesh
May 2, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

Business City Uncategorized

जोरातराई रसमणा स्थित मारुति नान ओवन फैब्रिक रोल फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का फैब्रिक रोल एवं कच्चा माल जलकर राख, सोमानी थाने में दर्ज की गई एफ आई आर

जोरातराई स्तिथ मारुति नान ओवन फेक्ट्री में भीषण आग

करोड़ों फेब्रिक रोल एवं कच्चा माल जलकर स्वाहा

आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है

सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसमणा जोरातराई में 27 अप्रैल रविवार शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास मारुति नान ओवन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने के कारण फैक्ट्री जलकर राख हो गई ओर फैक्ट्री में रखें करोड़ों का कच्चा माल, फैब्रिक रोल एवं तैयार किए गए प्रोडक्ट जलकर राख हो गया

फैक्ट्री में लगे सोलर पैनल भी इसकी चपेट में आने के कारण सोलर पैनल भी जलकर राख हो गया
फैक्ट्री में लगी भीषण आज को बुझाने के लिए दमकल की तीन-चार गाड़ी को समय पश्चात पहुंची और भारी मशक्कत के पश्चात दो-तीन घंटे के लगातार प्रयास के पश्चात आज में काबू पाया गया
ग्राम रसमणा स्थित दमकल की गाड़ी तीन बार रिफिलिंग के लिए वहीं पास स्थित ग्राम रसमणा से भरकर आई तब कहीं जाकर आग बुझी लेकिन तब तक फैक्ट्री बुरी तरह जल कर तहस-नहस हो चुकी थी जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है मारुति नॉन ओवन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्ग निवासी प्रतीक जैन हें

जोरातराई स्थित इस फेक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगे आपकी सोमनी थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई
फैक्ट्री के आसपास अन्य फैक्ट्री में किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई शहर में इन दिनों बढ़ती भीषण गर्मी के कारण ही आग लगने का कारण माना जा रहा है
फैक्ट्री के संचालक प्रतीक जैन ने व्यथित मन से बताया कि इस फैक्ट्री में आग लगने के कारण हमारा करोड़ का नुकसान हो गया

Share