Breaking
ब्रिज मैत्री एक्सपो के कार्यालय का उद्घाटन इंदौर - Jinshashansandesh
December 22, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Lifestyle National State Uncategorized

ब्रिज मैत्री एक्सपो के कार्यालय का उद्घाटन इंदौर

ब्रिज मैत्री एक्सपो के कार्यालय का उद्घाटन
इंदौर

अ.भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा 28/29 सितंबर 2024को अभय प्रशाल,रेसकोर्स रोड,इंदौर पर आयोजित बी टू बी एवम बी टू सी बिजनीस कॉन्क्लेव के कार्यालय का शुभारम्भ नटी अफेयर बड़ौदा के संस्थापक श्री मांगीलाल भंडारी, डी पी ज्वैलर्स के श्री संतोष कटारिया युवा उद्योगपति श्री जय सिंह जैन नेक्सस आई टी पार्क के श्री सुनील जैन बबलू के कर कमलों से दीपप्रज्वलित कर किया गया।


मंगलाचरण से प्रारंभ समारोह में स्वागत उद्बोधन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने दिया इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान सर्व श्री वीरेंद्र जैन,प्रकाश भटेवरा, पियूष जैन,राजेंद्र जैन,संजय नाहर, नरेंद्र संचेती,आशीष धारीवाल,एवम बिंदिया मेहता,राजेश जैन ने किया।
मुख्य संयोजक श्री आशीष धारीवाल एवम बिजनेस डेवलपमेंट कमेटी चेयरपर्सन बिंदिया मेहता ने बिजनीज एक्सपो की संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
मुख्य मार्गदर्शक श्री प्रकाश भटेवरा ने सभी ग्रूपो को जुड़ने का आव्हान किया और इसे सफल बनाने की अपील की।
स्टार्ट अप की जानकारी टेक्नोलॉजी अवेयरनेस कमेटी के चेयरमैन श्री विक्रम श्रीमाल ने देते हुए बताया की इसमें युवाओं के लिए नए द्वार खुलेगे और जिनकी स्टार्ट अप की सक्सेस स्टोरी है उनसे मिलने और अनुभव सांझा करने को मिलेगा।
निवेशकों से संपर्क किया जा सकेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति श्री जय सिंह जैन ने कहा की यह आयोजन समाज को एक नई दिशा देगा और हमे एक दूसरे के बिजनेस को जानने और समझने के साथ व्यापार को बढ़ावा देने का प्लेट फार्म तैयार होगा जिससे हम हमारे बंधुओ के व्यापार में सहभागी बन सकेगे। श्री जिनेश्वर जैन के इस प्रयास की उन्होंने जमकर प्रशंसा की।
डी पी ज्वैलर्स के श्री संतोष कटारिया ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
बड़ौदा के उद्योगपति और सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री मांगीलाल भंडारी ने कहा की समाज के द्वारा समाज के लोगो के लिए यह आयोजन समाजोत्थान की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने खुले मन से प्रशंसा के भाव व्यक्त किए।

नटी अफेयर के श्री दीपक भंडारी ने कहा की समय समय पर इस तरह के आयोजनों से समाज की नई पीढ़ी तैयार होती है और नए नए आइडीयो से बिजनिस का सृजन होता है।
इस अवसर पर सेकडो की तादाद में उपस्थित महानुभावों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने यह भी बताया कि इस अवसर पर एक बिजनिस डायरेक्टरी का प्रकाशन भी किया जायेगा। पूरे राष्ट्र से बिजनेस करने वालो को आमंत्रित किया गया।अभी मुंबई,पूना,कलकता, सूरत,इंदौर,आदि स्थानों से भाग लेने के लिए बिजनेस वाले आ रहे है।
इस अवसर पर श्री नरेंद्र भंडारी,श्री प्रभात चोपड़ा,श्री अखिल चौधरी,श्रीतरूण कीमती,श्रीमती संध्या छाजेड,कांता भटेवरा,शोभा जैन,एकता जैन,प्रीति जैन,गगन जैन,विकास हुंडिया,राजेश साभद्रा,अनिल जैन,अभय बाफना,प्रियंक शाह,पंकज बाफना, रीतेश कटकानी,अनिल चोरड़िया, डा विजय छजलानी,डा प्रवीण नाहर,संजय सिरोलिया ,पवन चोरड़िया,सी ए विनोद जैन,सुनील तातेड,मनोज डंक ,सनोज जैन,धीरज जैन,स्वप्निल संचेती,शैलेंद्र नाहर,निर्मल पगारिया,सुभाष चोपड़ा,रविंद्र हरकावत,विजय कोचर,आकाश जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

आभार महासचिव श्री वीरेंद्र नाहर ने एवम संचालन महासचिव श्रीमती किरण सिरोलिया ने किया।

 

Share