दुर्ग श्री आदिनाथ श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवं श्री रतनात्रयी वर्षावास समिति दुर्ग के बैनर तले नवकार भवन ऋषभ नगर दुर्ग में मूर्ति पूजक संध के आतिथ्य में श्री मनोहर श्री जी के दिव्य आशीर्वाद तथा सुभद्रा श्री जी एवं कीर्ति प्रभात श्री जी के आशीर्वाद से दुर्ग नगर की बेटी श्री दर्शन प्रभा जी का अपने साध्वी समुदाय ज्ञान प्रभा श्रीजी चरित्र प्रभा जी के सानिध्य में दैनिक कार्यक्रमों में स्वाध्याय प्रवचन एवं प्रतिक्रमण की साधना प्रतिदिन गतिमान हे
गुरुकुल के बच्चों ने किया गुरुदर्शन
===================
रत्नत्रयी वर्षावास दुर्ग में जारी प्रवचन सभा में आज गिरनार मंडन नेमीनाथ परमात्मा के जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित्त उनके जीवन चरित्र पर प पू दर्शनप्रभा श्री जी मसा एवम ज्ञानप्रभा श्री जी म सा ने प्रकाश डाला तथा चारित्र प्रभा श्री जी मसा ने जन्म कल्याणक के संदर्भ में सुंदर भजन प्रस्तुत किया।साथ ही नेमीनाथ भगवान के जन्म एवम दीक्षा कल्याणक तथा पार्श्वनाथ परमात्मा के निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष्य में एक लघु नाटिका 11 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे वासुपुज्य महिला मंडल एवम जिनकुशल बहु मंडल के द्वारा नवकार भवन में प्रस्तुत की जाएगी।
कुम्हारी में प पू उपाध्याय भगवंत श्री महेंद्र सागर जी मसा एवम उपाध्याय श्री मनीष सागर जी मसा की प्रेरणा से संचालित श्री विचक्षण विद्यापीठ के लगभग 100 बच्चे साध्वी मंडल के दर्शन वंदन एवम आशीर्वाद लेने हेतु पधारे। बच्चों को मसा ने खेल खेल में धर्म एवम अध्यात्म से परिचित कराया तथा जीवन में धर्म के मार्ग में आगे बढ़ते हुए उच्च आदर्श स्थापित करे ऐसा आशीर्वाद दिया।
रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संयोजक अमृत लोढ़ा एवं महामंत्री कांतिलाल बोथरा ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति का आग्रह करते हुए चातुर्मास को सफल बनाने का आह्वान किया है
रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संदीप निमानी महावीर कोठारी महावीर लोढ़ा संजय लोढ़ा सहित आदिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य इस चातुर्मास को भव्य बनाने में लगे हुए हैं प्रतिद में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं कस्बों से प्रतिदिन श्रद्धालु साध्वी भगवंत के दर्शन वंदन के लिए नवकार भवन ऋषभ कॉलोनी आ रहे हैं जहां उनके अतिथि सत्कार की पूरी व्यवस्था चातुर्मास समिति की ओर से की जा रही है