Breaking
भगवान श्री नेमिनाथ जन्म-दीक्षा कल्याणक एवं भगवान श्री पार्श्व मोक्ष कल्याणक का आयोजन नवकार भवन ऋषभ नगर में - Jinshashansandesh
January 12, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Health Lifestyle

भगवान श्री नेमिनाथ जन्म-दीक्षा कल्याणक एवं भगवान श्री पार्श्व मोक्ष कल्याणक का आयोजन नवकार भवन ऋषभ नगर में

दुर्ग छत्तीसगढ़ रत्नत्रयी वर्षावास समिति के द्वारा साध्वी दर्शनप्रभा श्री जी म.सा. एवं अन्य साध्वी समुदाय के सानिध्य में
एक कदम संशय से समर्पण की ओर .. कार्यक्रम होने जा रहा
भगवान श्री नेमिनाथ जन्म-दीक्षा कल्याणक एवं भगवान श्री पार्श्व मोक्ष कल्याणक का आयोजन नवकार भवन ऋषभ नगर में किया जा रहा है इसी संदर्भ में
भगवान नेमिनाथ जी पंचकल्याणक पर नाटिका का आयोजन 11 अगस्त 2024 रविवार, प्रातः 8.45 बजे से नवकार भवन, ऋषभ नगर, दुर्ग मैं किया जा रहा है कार्यक्रम पश्चात गौतमप्रसादी की व्यवस्था रहेगी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए रहेगी
आयोजन समिति ने उस विराट सत्ता की प्रेम पूरित भक्ति में निमग्न होने के लिए गिरनार मंडण नेमिनाथ दादा के नेमरस में डुबकी लगाने के लिए नवकार भवन कीओर आमंत्रित किया है
नेमिनाथ पंचकल्याणक नाटिका के कार्यक्रम प्रभारी श्री वासुपूज्य महिला मंडल एवं श्री जिनकुशल बहुमंडल दुर्ग हें
दुर्ग श्री आदिनाथ श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवं श्री रतनात्रयी वर्षावास समिति दुर्ग के बैनर तले नवकार भवन ऋषभ नगर दुर्ग में मूर्ति पूजक संध के आतिथ्य में श्री मनोहर श्री जी के दिव्य आशीर्वाद तथा सुभद्रा श्री जी एवं कीर्ति प्रभात श्री जी के आशीर्वाद से दुर्ग नगर की बेटी श्री दर्शन प्रभा जी का अपने साध्वी समुदाय ज्ञान प्रभा श्रीजी चरित्र प्रभा जी के सानिध्य में दैनिक कार्यक्रमों में स्वाध्याय प्रवचन एवं प्रतिक्रमण की साधना प्रतिदिन गतिमान हे

विलक्षण विधापीठ कुम्हारी के बच्चों ने नवकार भवन में किया गुरु भगवंतो के दर्शन

रत्नत्रयी वर्षावास दुर्ग में जारी प्रवचन सभा में आज गिरनार मंडन नेमीनाथ परमात्मा के जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित्त उनके जीवन चरित्र पर प पू दर्शनप्रभा श्री जी मसा एवम ज्ञानप्रभा श्री जी म सा ने प्रकाश डाला तथा चारित्र प्रभा श्री जी मसा ने जन्म कल्याणक के संदर्भ में सुंदर भजन प्रस्तुत किया।साथ ही नेमीनाथ भगवान के जन्म एवम दीक्षा कल्याणक तथा पार्श्वनाथ परमात्मा के निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष्य में एक लघु नाटिका 11 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे वासुपुज्य महिला मंडल एवम जिनकुशल बहु मंडल के द्वारा नवकार भवन में प्रस्तुत की जाएगी।

कुम्हारी में प पू उपाध्याय भगवंत श्री महेंद्र सागर जी मसा एवम उपाध्याय श्री मनीष सागर जी मसा की प्रेरणा से संचालित श्री विचक्षण विद्यापीठ के लगभग 100 बच्चे साध्वी मंडल के दर्शन वंदन एवम आशीर्वाद लेने हेतु पधारे। बच्चों को म सा ने खेल खेल में धर्म एवम अध्यात्म से परिचित कराया तथा जीवन में धर्म के मार्ग में आगे बढ़ते हुए उच्च आदर्श स्थापित करे ऐसा आशीर्वाद दिया।

रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संयोजक अमृत लोढ़ा एवं महामंत्री कांतिलाल बोथरा ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति का आग्रह करते हुए चातुर्मास को सफल बनाने का आह्वान किया है
रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संदीप निमानी महावीर कोठारी महावीर लोढ़ा संजय लोढ़ा सहित आदिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य इस चातुर्मास को भव्य बनाने में लगे हुए हैं प्रतिद में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं कस्बों से प्रतिदिन श्रद्धालु साध्वी भगवंत के दर्शन वंदन के लिए नवकार भवन ऋषभ कॉलोनी आ रहे हैं जहां उनके अतिथि सत्कार की पूरी व्यवस्था चातुर्मास समिति की ओर से की जा रही है

गुरु भक्ति एवं अतिथि सत्कार की शानदार व्यवस्था
===================

आयोजित चातुर्मास में अतिथि सत्कार एवं गुरु भक्ति का शानदार संयोजन नवकार भवन स्थित चातुर्मास समिति में देखने को मिल रहा है भोजन शाला प्रभारी धनराज बोहरा के नेतृत्व में
सहयोगी साथी के रूप में
रमेश लोंदा महेंद्र चोपड़ा गुलाब लोढ़ा महावीर लोढ़ा आशीष लूनिया विनय बेदमुथा संध्या बोहरा रेखा लोढ़ा निर्मला चोपड़ा रीता लूनिया सहित संध के सदस्यों का जबरदस्त सहयोग प्राप्त हो रहा हे
आयोजित धर्म सभा का संचालन मनीष दुग्गड कर रहे हैं

Share