दुर्ग छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय जैन कवि सम्मेलन दुर्ग नगर में पहली बार आयोजित होने जा रहा है यह आयोजन 18 अगस्त रात्रि 7:30 बजे ऋषभदेव परिसर में आयोजित होगा
आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवं रत्नत्रया वर्षावास समिति के बैनर तले एक कदम संचय से समर्पण की ओर साध्वी दर्शन प्रभा जी एवं एन अन्य साध्वी समुदाय के सानिध्य में आयोजित होने वाला है जिसमें पंडित अशोक नागर शाजापुर अजय अटपटू मुंबई मनुव्रत बाजपेई लखनऊ अर्चना अर्चन जबलपुर पवन जैन डोंगरगांव और शहर के उभरते कवि ऋषभ जैन दुर्ग कविता पाठ करेंगे वीर रस हास्य-व्यंग्य से सुसज्जित यह कवि सम्मेलन दुर्ग नगर में पहली बार जैन कवि सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है
इस कवि सम्मेलन के आयोजन की माहिती जिम्मेदारी शहर की लोकप्रिय सेवा भाभी संस्था जीवदया ग्रुप के संयोजन में यह आयोजन आयोजित है
संस्था के पदाधिकारी ने 18 तारीख को आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से उपस्थिति का आह्वान किया है