आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसो. म.प्र. का शपथ विधि समारोह सम्पन्न
इन्दोर जिन शासन संदेश ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) का विराट शपथ विधि समारोह व सम्मान समारोह देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में रविवार को सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ नवकार महामंत्र जाप के साथ अतिथियो ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड, मीडिया प्रभारी अनूप भंडारी ने बताया कि आईजा मध्यप्रदेश के इस आयोजन में
राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया मुंबई व प्रदेश
अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना बड़ावदा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेशचंद जैन (डीआईजी) इन्दौर अतिथि किशोर भाई भंडारी, एडवोकेट धर्मेन्द्र फुफानी (गुज.), समाजसेवी महेश डाकोलिया, पंकज संघवी, कमलेश जैन, प्रदीप जैन इन्दौर, पवन नाहर, रतलाम जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कोठरी, अखिलेश जैन रतलाम, शैलेन्द्र कोठारी नामली, कमलेश बम रतलाम (बामनिया वाला),
रमेश श्रीमाल नामली, शैलेन्द्र जैन सैलाना, शेरपुर से धनपाल सिंह भंडारी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में जैन पत्रकार साथी एकत्रित हुए। मध्यप्रदेश के रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, नीमच, धार, झाबुआ, इंदौर, सागर, विदिशा, दमोह, देवास, नीमच, सीहोर, भोपाल आदि जगहों के जैन मीडिया जगत के संवाददाता व प्रधान संपादको की
उपस्थिति रहे। आईजा का प्रयास यही रहेगा कि जिन शासन में रहते हुए पत्रकारिता के माध्यम से समाज व देशहित में क्या योगदान दे सके। सभी आईजा के पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आगामी कड़ी में प्रदेश के सभी जिनालयों के पुजारियों एवं तपस्वियों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन निलेश जैन सुराणा सहयोगी गायिका प्रियंका सुराणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हुंडिया द्वारा कोकिला स्वर से अलंकृत कर सम्मान किया गया।