दुर्ग 2 अगस्त से शुरू हुआ टैप माह से चले सिद्धि तप का आज हर्ष और उल्लास के माहौल में समापन साथ ही हुआ सिद्धि टैप के वरघोड़ा बांधा तालाब दुर्ग से जय आनंद मधुकर रत्न भवन निकला जहां श्रमण संघ महिला मंडल एवं श्रवण संघ मंडल मंडल स्वामी दी भगवान महावीर ओर जिन शासन के जयकारों के बीच तपस्वियों के सम्मान में अभिनन्दन गीत और नृत्य नाटिका
आज जय आनंद मधुकर रत्न भवन बांधा तालाब दुर्ग में सिद्धि तप के 75 तपस्वियों का सम्मान किया गया
जय आनंद मधुकर रत्न भवन बांका तालाब दुर्ग में आज की सभा में प्रवचन का विषय तप की महिमा पर आधारित था, नटखट डॉक्टर समुंगल प्रभा ने सभा को धर्म सभा को दिखाते हुए कहा कि अपने बेल कर्म काटने का सबसे घटिया माध्यम है तप टैब की महिमा अपरंपार आप तप की साधना से साधक एवं साधिका सिद्ध गति प्राप्त कर सकते हैं
सिद्धि के तप तपस्वियों के सम्मान में अभिनंदन गीत का आयोजन
आज धर्म सभा में 12 पद पूर्ण कर 13 पदों पर नियुक्तियां कीं
आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज की जयंती महोत्सव 15 सितंबर को ====================== युग प्रधान दादा गुरुदेव एका भव अवतारी श्री जयमल जी महाराज का जन्म 317 वा महोत्सव जय आनंद मधुकर रत्न भवन बांधा तालाब दुर्ग में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्त परिवार शामिल होंगे और गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा