साधु साध्वियों का दुर्ग नगर आगमन, देश भर से जुटेंगे स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर में साधक, पांच दिवसीय होंगे आयोजन,डा सतीश मुनि जी, साध्वी डा विजय श्री जी, प्रियदर्शना जी, साध्वी डा सु मंगल प्रभा जी का मिलेगा सानिध्य - Jinshashansandesh
साधु साध्वियों का दुर्ग नगर आगमन, देश भर से जुटेंगे स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर में साधक, पांच दिवसीय होंगे आयोजन,डा सतीश मुनि जी, साध्वी डा विजय श्री जी, प्रियदर्शना जी, साध्वी डा सु मंगल प्रभा जी का मिलेगा सानिध्य
जैन साधु साध्वियों का दुर्ग नगर आगमन, देश भर से जुटेंगे स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के लिए साधक
त्रिलोक रत्न स्थानकवासी धार्मिक परीक्षा बोर्ड एवं स्वाध्याय संघ अहमदनगर के दिशा निर्देश पर स्वाध्याय प्रशिक्षण कार्यक्रम, देशभर में जहां जैन साधु साध्वी नहीं पहुंच पाते थे वहां स्वाध्याय साधक चातुर्मास में देंगे अपनी स्वाध्याय सेवा
दुर्ग 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग के बैनर तले पांच दिवसीय अखिल भारतीय गुरु आनंद स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दुर्ग नगर में पहली बार जैन साधु साध्वियों के सानिध्य में भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है
ऋषभदेव परिसर चंडी मंदिर रोड दुर्ग में आयोजित पांच दिवसी अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर जिसका देश भर में संयोजन एवं संचालन त्रिलोक रन जैन धार्मिक परीक्षा बोर्ड के अंतर्गत स्वाध्याय संघ अहमद नगर के दिशा निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के अनेक साधक इस शिविर में भाग लेने दुर्ग नगर पधार रहे हैं
अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के संयोजक टीकम छाजेड़ एवं नीलम बाफना के नेतृत्व में श्रमण संघ परिवार दुर्ग के सहयोग से यह आयोजन दुर्ग नगर में पहली बार आयोजित हो रहा है इस शिविर में बडनेरा निवासी श्री निर्मल जी छाजेड़ के मार्गदर्शन में स्वाध्याय शिविर आयोजित होगा
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में चातुर्मास समाप्त कर विचरण करते हुए इस आयोजन में शामिल होने जैन साधु शादियों का दुर्गा नगर में आगमन हो चुका है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रवर्तक गुरुदेव रतन मुनि जी महाराज के सेवाभावी शिष्य उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि जी, इतिहास चंद्रिका साध्वी डॉक्टर विजय श्री जी आर्य समन्वय साधिका डा प्रिया दर्शना श्री जी, एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार चतुर्थ चातुर्मास करने आई साध्वी डॉक्टर सुमंगल प्रभा जी अपने साध्वी समुदाय के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनकर अपना मार्गदर्शन इस अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर को देंगी
स्वाध्याय शिविर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के अनेक शहरों से सरोज जी कोठारी प्रतिभा जी गांधी दिलीप वया, बसंती जी संचेती दिनेश मुणोत मनोज पटेरिया भी इस स्वाध्याय शिविर में प्रशिक्षण देंगे
स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के दैनिक कार्यक्रम
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने जानकारी देते हुए बताया यह प्रशिक्षण शिविर पांच अलग-अलग कक्षाओं में आयोजित होंगे प्रतिदिन 5:00 से प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो जाएगा जिसमें प्रतिदिन योग साधना प्रतिक्रमण प्रभु प्रार्थना , प्रभात दर्शन नवकारसी जैन साधु साध्वियों के प्रवचन ,जैन दर्शन के अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिन भर में 6 बार आयोजित होंगे एवं संध्याकालीन प्रतिक्रमण एवं सामूहिक कक्षाओं के साथ प्रतिदिन आयोजित होंगे
श्री संचेती ने बताया अखिल भारतीय स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर श्री वर्धमान सेवा मंच, श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल श्रमण संध महिला मंडल जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला श्रमण संघ बालिका मंडल के सदस्य गण इस शिविर को लेकर उत्साहित हैं एवं संघ के निर्देश पर अनेक आयोजनों के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा एवं मंत्री राकेश संचेती ने श्रमण संघ परिवार के सभी सदस्यों से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपना सहयोग और उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है