जीतो अपेक्स के चेयरमैन श्री पृथ्वी राज कोठारी का इंदौर आगमन पर सम्मान
रिपोर्ट : नवीन संचेती दुर्ग
इंदौर –
जीतो अपेक्स के चेयरमैन श्री पृथ्वी राज कोठारी के इंदौर आगमन पर अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) के पदाधिकारियों ने इंदौर एयरपोर्ट पर सौजन्य भेंट कर फेडरेशन के द्वारा विभिन्न सामाजिक और मानव सेवा की गतिविधियों से अवगत कराया जिस पर श्री कोठारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री जय सिंह जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सी ए नरेंद्र भंडारी,राष्ट्रीय महासचिव श्री अरिहंत जैन,पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सनोज जैन,टाऊन ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कांफ्रेंस चेयरमैन श्री कमलेश कोठारी, युवा समाज सेवी श्री शैलेश अंबोर आदि ने शाल,श्रीफल,दुपट्टा आदि पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने फेडरेशन की आगामी दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस हेतु आपको पधारने का निवेदन किया।
जीतो अपेक्स चेयरमैन श्री पृथ्वी राज कोठारी ने जीतो से जुड़ने को कहा और फेडरेशन के कार्य जिसमें सामूहिक विवाह,शाकाहार संवर्द्धन और पर्यावरण संरक्षण के साथ वृक्षारोपण,मानव सेवा के कार्य आदि के कार्यों के प्रति खुशी जाहिर की।
उन्होंने यह भी कहा कि समय की अनुकूलता रही तो फेडरेशन की कांफ्रेंस में आने के भाव रखता हु।