साध्वी सु मंगल प्रभा जी का छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रारंभ
श्रमण संघ के जय आनंद मधुकर रतन भवन में होगा आध्यात्मिक वर्षावास
दुर्ग / इंदौर मध्य प्रदेश का चातुर्मास संपन्न कर छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार प्रवेश करने वाली साध्वी प्रवचन प्रभाविका साध्वी डॉ सुमंगल प्रभा जी साध्वी डॉ सुभूमि श्रीजी साध्वी श्री रजत प्रभा श्रीजी साध्वी श्री प्रांजल श्री जी साध्वी श्री वंदना श्री जी
म.सा बालाघाट के मार्ग पर आज छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर प्रवेश किया गया अभी पूज्य साध्वी जी भगवान डोंगरगढ़ में विराजमान हैं
आने वाले जुलाई माह में साध्वी सु मंगलप्रभा जी अपने साध्वी समुदाय के साथ जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में चातुर्मास करने आ रही हैं,
2024 के चातुर्मास की तैयारी सामाजिक स्तर पर प्रारंभ कर रही है साध्वी भगवंत के विहार यात्रा में श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल वर्धमान सेवा मंच एवं श्रम संघ महिला मंडल के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल प्रति दिन साध्वी समुदाय की विहार यात्रा को उनके साथ बनाने के लिए होगा
साध्वी समुदाय दुर्ग शहर के विभिन्न कॉलोनियों क्षेत्रों में विचार करने के लिए चातुर्मास के लिए जय आनंद मधुकर रतन भवन में मैं प्रवेश करूंगा
आज की विहार यात्रा में श्री रमेश जी बाघमार निर्मल जी रतन बोहरा राकेश जी संचेती रोहित जी सुराणा टीकम जी छाजेड आकाश जी पारख नवीन संचेती ने भाग लिया
इसी तरह प्रकाश कांकरिया नितिन संचेती आदित्य नाहर सुरेश चोपड़ा भी विहार यात्रा में सहयोगी बन रहे हैं