हार्दिक हुंडिया ने आइजा मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों की तारीफ
डा प्रदीप बाफना के नेतृत्व में नया इतिहास गड़ेगा आइजा मध्यप्रदेश
रिपोर्ट : नवीन संचेती दुर्ग
जहाँ दो पत्रकार एक साथ बैठ नहीं सकते वहाँ आप ने ३५० से ज़्यादा पत्रकार ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसियेसन में सदस्य बना के आप जैन पत्रकार जगत में एक इतिहास बनाने जा रहे हो ।
बहुत कम समय में आप ने मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री दीपक दुगड़ और कई साथी जैन पत्रकार मित्रों ने आप को सहयोग दिया है उनको मैं बधाई देता हूँ ।
पूर्व अध्यक्ष राज कुमार हरण , प्रदीप जैन , पवन नाहर , अखिलेश जैन जैसे वफ़ादार आईजा सदशयों का भी अभीनंदन है ।
हम मिलकर जैन धर्म का प्रचार और सभी संप्रदाय के जैन पत्रकार मिलकर जैन शासन की बहुत सेवा करनी है ।
हम सभी को दिल बड़ा रखके दिल से दिल मिलाकर काम करना है । कभी कोई मतभेद हो जाये तो मनभेद मत रखना । देश में चारों जैन संप्रदाय के पत्रकारों को मिल के हमे आगे बढना है और बढ़ाना भी है । एक होने का समय है , पद के लिये लढ़ने का नहीं , आप में क़ाबेलियत हो गी तो पूरा आईजा परिवार आप के साथ है । परम कृपालु परमात्मा ने हम सभी को एक संघटन में साथ में लाया है तो ये हम सभी का सौभाग्य है । देश में सब से कम संख्या हमारी है और सब से ज़्यादा देश के विकास में हम आगे है । हमारे समाज को न्याय भी दिलाना है और आगे भी बढ़ाना है । समाज टूटा तो हम सब टूट जायेंगे । लेकिन हम सब मिलकर सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ेंगे ये शुभ भावनाओ के साथ