राजगुरु माता श्री उमराव जी अर्चना का 102 जन्मोत्सव मनाया गया श्री समकित मुनि,डा सुप्रभा जी,श्री पुनित ज्योति जी श्री सुमित्रा जी म.सा का सानिध्य मिला - Jinshashansandesh
हैदराबाद जिनशासन संदेश आज परम श्रद्धेया राजगुरूमाता श्री उमराव कुंवर जी म.सा. “अर्चना” की 102 वीं जन्म जयंती तप जप सामायिक आराधना एवं गुरुनी मैया के गुणगान द्वारा बहुत ही शानदार – धूम धाम से हैदराबाद में श्री ज्ञान मुनि जी, श्री समकित मुनि जी एवं राज. प्रवर्तिनी डॉ श्री सुप्रभा जी म. सा. आदि अर्चना महासती मंडल, श्री पुनितज्योति जी, श्री सुमित्रा जी म. सा. आदि के सानिध्य में संपन्न हुई।
पूज्य संत एवं महासतियां जी ने गुरूनी मैया के महान जीवन के गुणगान करते हुए जो समा बांधा, हजारों भक्त आनंद विभोर हो गए।
साथ ही रामकोट के श्रमणोपासक संघ एवं महावीर मित्र मंडल आदि के कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में जो मेहनत, श्रम किया, और मेहमानों की मेहमाननवाजी की, उससे सब गदगद हो गए और गौतम प्रसादी के मुख्य लाभार्थी परम गुरु भक्त सिंघवी परिवार की सेवा और समर्पण की खूब खूब अनुमोदना।