हर्ष और उल्लास के साथ पर्यूषण पर्व का पहला दिवस मना
कल्पसूत्र अंतगण सूत्र एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दुर्ग छत्तीसगढ़ पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व का आज प्रथम दिवस था वेलकम पर्युषण वेलकम विषय पर साध्वी भगवत ने अपने विचार रखें आज महिलाएं लाल रंग की लाल रंग की साड़ियों में तथा पुरुष वर्ग सफेद परिधान सामाजिक वेशभूषा में धर्म सभा में परमात्मा की वाणी का साध्वी श्री मुखारविंद से श्रवण किया