संचेती परिवार का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शिर्डी में देशभर से जुटेंगे संचेती परिवार के सदस्य, दो दिवसीय आयोजनों के साथ होगा सम्मेलन का आगाज - Jinshashansandesh
संचेती परिवार का
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
११ एवं १२ जनवरी
को शिरडी में…
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सचियाय माता बाबा रामदेव जी की होगी भक्ति
…..
शिरडी – संचेती परिवार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ११ और १२ जनवरी २०२५ को साईं पालखी निवारा, शिरडी में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में महाराष्ट्र समेत दुनिया भर से संचेती परिवार के सदस्य जुटेंगे. इस बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने संचेती परिवार के सभी सदस्यों से दो दिवसीय बैठक में शामिल होने की अपील की है.
दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र, गणेश वंदना और फिर स्वागत गीत से होगी. इसके बाद बैठक के उद्देश्य के संबंध में स्वागताध्यक्ष एड. गौतम संचेती (छ. संभाजीनगर) बोलेंगे. स्वागत भाषण पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती (नागपुर) देंगे. दूसरे दिन दूसरे सत्र में दिल्ली के अशोक संचेती संचेती परिवार के इतिहास पर जानकारी देंगे. इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले संचेती परिवार का सम्मान समारोह होगा।
रात्रि में विचार मंथन एवं अखंड ज्योत के साथ भव्य कुल माताजी सच्चियाई एवं बाबा रामदेवजी की भक्ति जैसे भक्ति संगीत पर कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन जीवन गौरव और फिर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. छह बार विधायक बने मलकापुर विधानसभा के विधायक चैनसुख संचेती का अभिनंदन सभा के अध्यक्ष पूर्व सांसद अजय संचेती करेंगे.
इस समेल्लनमें मुख्य अतिथि के रूप में डॅा. कांतिलाल संचेती (पुणे), वालचंदजी संचेती (उद्योग पुणे), बेबीलाल संचेती (अध्यक्ष एसएनजेबी, चांदवड), मोहनलालजी संचेती (बिल्डर, पुणे), रवींद्र कुमार बंसीलाल संचेती (वैजापुर), डॅा. पराग कांतिलाल संचेती (पुणे), विनोद जी संचेती (हैदराबाद), सरिता संचेती (सरपंच, मोमासर , राजस्थान), जुगराज जी संचेती (उपसरपंच, मोमासर, राजस्थान), कंचनदेवी संचेती (सरपंच, दवारा, राजस्थान), तुनसुखजी संचेती (इंदौर, ग्वालियर), प्रवीण बुधमल जी संचेती (नासिक), अरविंदजी संचेती (पूर्व अध्यक्ष, जैन विश्व भारती, अहमदाबाद), दिलीप कुमार संचेती (खेतिया) सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
संचेती परिवार के सभी सदस्यों से इस संम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। अध्यक्ष अजय संचेती, स्वागताध्यक्ष गौतम संचेती, कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल संचेती (नासिक), अभय संचेती (पुणे), सचिव पूनमचंद संचेती (वडालीभोई),उपाध्यक्ष महेश संचेती (पुणे), शोभाचंद संचेती (वैजापूर), इंदरचंद संचेती (लोणार), अनिल संचेती (छ.संभाजीनगर), संतोष संचेती (मलकापूर), धनराज संचेती (अहिल्यानगर), सहसचिव संजय एस. संचेती (छ. संभाजीनगर), कोषाध्यक्ष संतोष संचेती (नाशिक), सहकोषाध्यक्ष महावीर संचेती (शिर्डी), रमेशचंद संचेती (वडाळीभोई), जनसंपर्क प्रमुख पियूष संचेती (अहिल्यानगर) योगेश संचेती (नाशिक) हे सभींने किया है…