राजा बाफना की भक्ति गीतों ने समां बांधा,झुम झूम कर सोसायटी वासी नाचने लगे
राजा बाफना की भक्ति नारायण ने समां बांधा
भक्ति पर जुमे समाज वासी
दुर्ग (जिनशासन संदेश) महावीर लेक व्यू सोसायटी बांधा तालाब दुर्ग में गणेश उत्सव के अंतिम दिन राजा बाफना की संगीत भक्ति ने शानदार समा बांधा उनके गाए हुए गीत को रीके के बीच पर लोग झूम कर नाचने लगे
महावीर लेक महोत्सव गणेश उत्सव समिति के बैनर तले 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश की भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतिदिन पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया
। लगातार एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों, महिलाओं और युवा समुदाय का सक्रिय योगदान शामिल है