इस भीषण गर्मी में साधु साध्वियों के बिहार कुछ दिनों के लिए टाले जाएं जैन साधु साध्वी हमारी अनमोल धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा परम कर्तव्य और पुरुषार्थ है
🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈
स्वधर्मी भाई बहन
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
सविनय अनुरोध
सादर जय जिनेन्द्र/प्रणाम……सरकार की प्रचंडता के कारण पिछले 2 दिनों से हमारे पूज्य संत-सतियों के देवलाक गमन एवं अस्वस्थता के समाचार निरंतर प्राप्त हो रहे हैं
और यह सुनकर मन हृदय व्याकुल हो रहा है और मन ही मन पीड़ा हो रही है
,
जैन साधु साध्वी हमारी चिंता करते हैं क्योंकि उनका विशेष ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य हैं।
आप सभी से एवं श्रीसंघों से निवेदन है कि जो संत-सती मण्डल हमारे क्षेत्र में विराजमान हैं, उन्हें वही मोत का निवेदन करें, विहार को उत्साहित करें।
सभी श्रावक-श्राविकाओं से विशेष निर्देश है कि अपनी दिनचर्या को समर्पित रखें, जिससे संत-सती मण्डल को उत्तम आहार-पानी (मुख्य रूप से जल) समय के अनुरूप मिल सके। ये हमारे हैं।
आपको परमपिता परमात्मा द्वारा “अम्मा-पतारो” की उपाधि दी गई है
की उपाधि को अवश्य निभाएंगे एवं उनकी साधना में हितकारी बनेंगे
नवीन संचेती
जिनशासन संदेश