सोशल मीडिया फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन 3 अगस्त को 12 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल हिस्सा लेंगे
सोशल मिडिया फाउंडेशन का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं शपथ समारोह मे देश के 12 राज्यों से आएंगे पत्रकार – किशोरभाई भंडारी
डॉ अखिल बंसल लेगे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ जयपुर सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का शपथ समारोह 3 अगस्त, शनिवार 2024 को *श्री मोहनलाल गंगवाल सभा भवन ,महावीर नगर ,दुर्गा पूरा जयपुर* पर प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमे समाज सेवी,ओजस्वी वक्ता,चिंतक,अनेक सामाजिक संस्थाओं के संचालन का अनुभव रखने वाले *डॉ अखिल बंसल* का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर संस्थापक अध्यक्ष किशोर भाई भंडारी ने नियुक्त किया है राष्ट्रीय कार्यकारणी के
शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे जस्टिस जे के रांका (जयपुर ) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुधांशु जी कासलीवाल, विशेष अतिथि अभयकुमार भंडारी, सुरेंद्र पांड्या, श्री आर के अग्रवाल, श्री श्याम विजय श्री रमेशचंद पूनमचंदजी होगे। दूसरे सत्र मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल जी लोढ़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजीव भानावत, विशेष अतिथि श्री रमेश मीठालाल जैन, एडवोकेट शैलेन्द्र जैन,अनिल जैन, तरुण जैन होंगे
समारोह की निवृतमान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोरभाई भंडारी जी का अभिन्दन भी किया जायेगा ।
शपथ समारोह में महाराष्ट्र,राजस्थान,मध्यप्रदेश,कर्नाटक,गुजरात,छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश,पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई, कोकण प्रांतआदि प्रदेशों के पत्रकार एवं समाजसेवी सम्मलित होगे।
फेडरेशन के महासचिव अर्जुनसिंह चंदेल ने बताया कि वर्ष 2024,- 27 त्रिवर्षीय कार्यकाल के लिए डॉ अखिल जी बंसल के नेतृत्व में सुदृढ़ टीम का गठन किया गया है। समारोह समापन की संध्या पर सुप्रसिद्ध मुंबई के गीतकार, संगीतकार,पार्श्वगायक, श्री रवि जैन की सांस्कृतिक प्रस्तुति होंगी
पदाधिकारी गण
जीतेन्द्र कांतिलाल जैन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, संरक्षकदय डॉ एन के खींचा, जस्टिस एन के जैन , राष्ट्रीय अध्यक्ष ( महिला प्रकोष्ठ ) स्वेता भंडारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) अनिल शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ अनिल जैन ( आई पी एस ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विनोद जैन,एन पी अग्रवाल, गोपाल राजपूत, जगदीश परिहार,तारकेश ओझा, वस्वराज अलवी, डॉ राजीव प्रचाडिया,प्रदीप जैन,नितिन शर्मा,राष्ट्रीय सचिव पारुल जैन,सचिन खेरनार,अनिल लालावत, नरेंद्र पांचाल, तरुण जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश भंडारी, राष्ट्रीय सलाहकार प्रवीण खारीवाल, राष्ट्रीय प्रचार सचिव प्रदीप जैन, राष्ट्रीय प्रचार सचिव राम हर्ष कुशवाह ,राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पवन नाहर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजीव भाना वत, राजेश नाहर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हेमंत जैन, निलेश जैन,सतीशसिंह सिकरवार, पदमा परदेशी, संजय लोढ़ा, प्रदीप मजूमदार, पं सुरेंद्र जैन,तरुण जैन, राजकुमार हरण,की शपथ लेगे।
राष्ट्रीय प्रकोष्ठ चेरमेन
विधि सलाहकार एडवोकेट राजेश मुथा,वित्तीय सलाहकार सी ए वैभव दुग्गड मानव सेवा प्रकोष्ठ रमेश मीठालाल जैन, जीवदया प्रकोष्ठ अनिल लोढ़ा, मानवाधिकार प्रकोष्ठ प्रमुख प्रवीण भंडारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रवि जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ मनोज नक्साने, डॉ के जी कुमावत,व्यापारिक प्रकोष्ठ सुरेंद्र पण्डिया, साहित्य प्रकोष्ठ डॉ पारसमणि खींचा शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ रीना सिन्हा नियुक्त किए गए है।
समारोह में फाउंडेशन के संरक्षक डॉ एन के खींचा भी उपस्थित रहेंगे।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष किशोरभाई भंडारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अखिल बंसल ,संरक्षक डॉ एन के खिंचा,संयोजन में व्यापक तैयारियो के साथ फाउंडेशन के विकास और विस्तार की व्यापक तैयारिया चल रही है।