दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम ग्राम चंगोरी, खाड़ा, रूदा, भोथली,झोला, तिरगा, निकुम, मासाभाट, आमटी, आलबरस कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आशीर्वाद लेने पहुंचे जहां ग्राम के वासियों से भेंट मुलाकात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ गठन के 2 वर्ष बाद लगातार 15 वर्षों से काबिज भाजपा की राज्य सरकार ने किसानों, मजदूरों, छात्रों, कर्मचारियों, व्यापारियों, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, सड़क, पानी, समाजिक, संगठनों, आदि के लिए किसी भी तरह की कोई भी योजना नहीं बनाई, लेकिन वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की बागडोर संभालने के 2 घंटे के भीतर 18.82 लाख किसानों पर बकाया 9270 करोड़ रूपये का कृषि ऋण को माफ करने और 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का बड़ा निर्णय लिया।
वर्ष 2018-19 में क्रय किये गए धान पर किसानों को प्रति क्विंटल के मान से 750 रूपये बोनस के रूप में कुल 5979 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भुगतान भी किया गया। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को बोनस देने पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 से राज्य के धान उत्पादक किसानोें को राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर 21 हजार 913 करोड़ रूपये इनपुट सब्सिडी के रूप में दिए गए।