श्री उम्मेद कंवर म.सा की 14वीं पुण्य स्मरण दिवस मनाई गयी
पालीः- रूई कटला स्थित श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन में शनिवार को उपप्रवर्तिनी गुरूणी मैया श्री मंजुल ज्योति म.सा आदि ठाणा 5 की निश्रा में उमराव कवंर अर्चना की सुशिष्या घोर तपस्विनी उम्मेदकंवर म.सा की पुण्य स्मरण दिवस मनाई गयी। श्राविका नारी रत्न प्रेमलता कटारिया ने बताया कि उम्मेद कंवर म.सा का स्मरण दिवस पर गुणगान करके जप- तप, आयम्बिल, सामायिक से मनाया गया। इस अवसर पर त्रिशला महिला मण्डल, पुष्कर महिला मण्डल, बहु मण्डल द्वारा गीतो से म.सा का गुणगान प्रस्तुत किया। बिदामदेवी धारीवाल ग्रुप, ताराचंद जैन, पदमचंद ललवाणी, प्रकाशचंद कटारिया, भगवाचंद सिंघवी द्वारा उम्मेद कंवर म.सा की जीवन को तप- त्याग की प्रेरणा का जीवन में उतारने के लिए संदेश दिया । सास बहु की जोडी लीला पारख व अनिता पारख ने शानदार उम्मेद कंवर म.सा की जीवन की झांकी प्रस्तुत थी। जिससे सभी भाव विभोर हो गये। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक मण्डल के मंत्री पदमचंद ललवाणी ने बताया कि उम्मेद कंवर मसा का जन्म ब्यावर में मुणोत कुल में हुआ। विवाह पाली के धारीवाल परिवार में हुआ । एवं दीक्षा किशनगढ़ में हुई । उनका देवलोकगमन कुशालपुरा रायपुर में हुआ। जिनकी स्मृति में समाधि स्थल के रूप उम्मेद स्मारक बनाया गया वे 33 वर्ष तक लगातार अनाज का त्याग करते हुए उसमें भी 36 वर्ष तक एकांतर तप किया करते थे। उन्होंने 56 वर्ष की उम्र में 31 द्रव्यो (घी, तेल, मिठाई व फल इत्यादि) का त्याग किया। अध्यक्ष गौतमंचद कवाड़ ने बताया कि इस अवसर पर केवलचंद धोका, सज्जनराज गुलेच्छा, सम्पत पारख, रामपाल मोदी, हनवंतचंद कटारिया, पारसमल प्रवीण धारीवाल, सोमचंद नाहटा, हुक्मीचंद संचेती, अभिषेक मेहता, नवयुवक संघ के अध्यक्ष मनोज नाबरिया, शांता संकलेचा, कंचन छाजेड, केजल कटारिया, शिल्पा धारीवाल, रूचिता बोहरा, शंकुतला हिंगड, तेरापंथ महिला मण्डल सीमा मरलेचा, रेखा बांठीया, लीना वेेद मुथा, आदि श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।