Breaking
मोबाइल के दूरगामी परिणाम भयानक होंगे अभी से सचेत हो जाए बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखें साध्वी सुमंगल प्रभा जी - Jinshashansandesh
December 22, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Education Health Lifestyle State Uncategorized

मोबाइल के दूरगामी परिणाम भयानक होंगे अभी से सचेत हो जाए बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखें साध्वी सुमंगल प्रभा जी

पुरुष 162 मिनट रोजाना ओर महिलाएं इससे कुछ समय कम मोबाइल में रहती है

एक दोष से जीवन ख़राब हो सकता है। दोषों से बचने के लिए
एक वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा सकता है, इसी तरह का एक वायरस हमारे द्वारा पैदा किया गया वायरस है जिसका नाम है मोबाइल मोबाइल मोबाइल फोन खराब हो रहा है। मोबाइल घर की शांति को शांति में बदल दिया गया है। एक मोबाइल जब से हमारे हाथ में थामा इसी हाथ के उपकरण इस मोबाइल ने जीवन में कितनी बाबादी खड़ी कर दी सामने आप कल्पना नहीं कर सकते
उक्त उद्गार जय आनंद मधुकर रत्न भवन बांधा तालाब दुर्ग की धर्म सभा को उद्घाटित करते हुए श्री सु मंगल प्रभा उन्होंने आज कहीं और कहा कि
ऑटोमोबाइल रूपी दोष के हम कब गुलाम बन गए। इसके बिना जीना भारी लगता है

जब पति ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई तो पत्नी ने मेरी तरफ ध्यान बंद कर दिया | हर वक्त मोबाइल में व्यस्त रहता है ऑर्डर दे कि कुछ देर से मोबाइल छोड़ दे। तब पत्नी ने क्या कहा- मैं अपने पति को छोड़ सकती हूं, मोबाइल को नहीं छोड़ सकती

मोबाइल का नशा शराब गुटखा का नशा से भी भयंकर है। ऐसी आदत बना ली है आज के व्यक्ति ने कहा कि मोबाइल का दिवाना बन गया है।
पर्यूषण पर्व में आयोजित धर्म सभा में आज महिलाएं हरे रंग की साडारियों के धर्म साथ सभा में मौजूद थीं वहीं पुरुष वर्ग सामाजिक वेशभूषा में समय की साज-सज्जा के साथ प्रवचन का आनंद ले रहे थे

धर्मसभा में प्रवचन के दौरान नटखट श्री ने भजन के अनुयायियों द्वारा बताया गया कि – घर घर मंही देखो आज मोवेल छायो है। और क्या कहा इस मोबाइल के लिए- मैंने सत्संग छोड़ दिया, मोबाइल तेरे चक्कर में।

आज के इस युग में माता-पिता को सबसे ज्यादा मोबाइल की जरूरत है। बच्चा हो गया था बूढे होइए बताइए मोबाइल आप क्यों पसंद करते हैं। क्या कारण है. कारण यही है कि आज का आदमी अकेला हो गया है। आज व्यक्ति का मन इतना कठोर हो गया है कि कभी रास्ते में किसी का रीक्रिएशन हो गया है तो वो सुरक्षित है तो दूर वो मोबाइल से रिकार्ड वीडियो बनाना शुरू कर दिया गया है।

मोबाइल ने क्या-क्या छीना
==================
हाथ में बांधने वाली घड़ी ईस्टर, कैलेंडर बैनर,रेडियो, टेपरिकॉर्डर, लालच, किताबें, पड़ोस की दोस्ती, घर पत्र व्यवहार हमारा समय यह सब कुछ इस मोबाइल ने लिया
मोबाइल ने आपका सब कुछ छीन लिया

मोबाइल की लत एक नई खतरनाक बीमारियाँ पैदा करती जा रही है

सबसे ज्यादा मोबाइल से बात करने से ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन के कैंसर। लगातार फोन पर बात करते हैं तो उनका ब्लडप्रेशर सरदर्द आज दारुरसे संक्रमित लोग नहीं बल्कि स्मार्ट फोन मोबाइल से हैं। दिमाग के दौरे दिल के दौरे कई विकार मोबाइल के उपयोग से होता है। मोबाइल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिरदर्द होना, आंखों में पानी आना आंखों में जलन होना, आंखों में जलन होना। पुट फ्लैट्स में कई का इलाज शामिल है, हमने इस मोबाइल के कारण जन्म दे दिया है, इस विषय को लेकर नियम में उपयोग करके बंधन कर इसे कम से कम करके अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं
सिद्धि तप का सातवां चरण शुरू होता है सिद्धि तप का भगवान सूर्य के साथ श्री जी की सिद्धि तप चल रही है आज दो में श्रमण संध महिला मंडल ने बूझो तो जानिए धार्मिक महोत्सव का आयोजन जय आनंद मधुकर रत्न भवन में मीनल कोचर कविता कर्णवत भूमिका संचेती के निर्देशन में बूझो तो जन धार्मिक संगम का शानदार आयोजन जिसमें प्रथम स्थान पर चंदा रुणवाल सरला बोहरा द्वितीय स्थान पर चंचल श्री श्री माले रेणुका गोलछा तृतीय स्थान पर ललिता चौरड़िया श्वेता भंडारी रही
कल का प्रवचन करें दान की हो जाए धनवान विषय पर आयोजित की गई है

Share