जोराट्राई स्टेथ मारुति नान अयाले फैक्ट्री में भीषण आग
करोड़ों का रोलर रोल एवं रॉ माल जलकर स्वाहा सोमानी थाना में एफ आई आर की प्रविष्टि की गई
सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसमना जोरातराई में 27 अप्रैल रविवार शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास मारुति नान अयालीअर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने के कारण लगातार जलकर राख हो गई और बाकी हिस्सों में बचे हुए कच्चे माल, फैक्ट्री रोल तैयार किए गए उत्पाद जलकर राख हो गए
प्लांट में लगे आसामास में भी अपने प्लास्टरबोर्ड में लगी आग की चपेट में आकर तीन-चार गाड़ियों को समय-समय पर गिराया जाता रहा और दो-तीन घंटे तक लगातार प्रयास किया गया । अवेलेबल फ़्लोरिडा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रेजिडेंट प्रतीक जैन हें
जोरातराई स्थित इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगे सोमनी थाने में एफ आई और इन में दर्ज की गई गर्मी के कारण शहर के किसी भी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई है ।